दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में 11 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है.एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है. घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. अभी भी 8 से 10 लोगों के अंदर होने की कयास लगाए जा रहे हैं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
फिलहाल आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कुछ लोग झुलस गए हैं. जबकि कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं.
हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि फैक्ट्री में से धुएं का गुबार उठ रहा है. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास एकत्र लोगो को घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्हें अस्पताल भेजा गया है.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक फैक्ट्री में कुछ लोग फंसे हुए हैं. हमारी टीमें युद्ध स्तर पर बचाव की कोशिशें कर रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुछ लोगों को बचा लिया गया है.
नरेला में मौके पर करीब 8 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं. दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रह हैं. इसके साथ ही फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
हालांकि नरेला में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. मई के महीने में नरेला में ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर हाइड्रा क्रेन भेजनी पड़ी थी और कई घंटों की कड़ी मशक्कतक के बाद आग पर काबू पाया गया था.