बड़ी खबर : न्यूयॉर्क के एक नाइट क्लब में सामूहिक गोलीबारी, करीब 11 लोग घायल

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के लिए नया साल खतरा लेकर आया है नए साल के मौके पर तीन बड़ी वारदातों से अमेरिका दहल उठा है. पहले न्यू ओर्लियंस में 15 लोगों की लाशें बिछीं. फिर लास वेगास में ट्रंप होटल के सामने कार विस्फोट हुआ. और अब मास शूटिंग से अमेरिका दहला है. जी हां, न्यू ओर्लियंस अटैक के बाद अब न्यूयॉर्क के नाइटक्लब में गोलीबारी हुई है. नाइटक्लब में हुई मास गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं यह फायरिंग क्वींस के अमेजुरा नाइट क्लब में हुई. एक रिपोर्ट में कानून प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि गोलीबारी 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे जमैका में 91-12-144वें स्थान पर अमेजुरा इवेंट हॉल के पास हुई. यह 103वें थाना क्षेत्र में आता है. जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में घायल हुए कम से कम तीन लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम नाइट क्लब के पास जमा हो गई. उन्होंने घटनास्थल को सील कर दिया है