दोहरे हत्याकांड की साजिश रचने वाली मास्टर माइंड वृद्धि साहू गिरफ्तार

क्षेत्रीय

रायपुर : राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी में हुए दोहरे हत्याकांड की आरोपित मास्‍टर माइंड वृद्धि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में अन्‍य आरोपित और वृद्धि साहू का सहयोगी सौरभ तिवारी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

पुलिस अफसरों के अनुसार वृद्धि साहू का संपर्क इलाके के बदमाशों के साथ रहा है। वह नशे के कारोबार में भी लिप्त है। आरोपित सौरभ तिवारी आंबेडकर अस्पताल में एंबुलेंस चलाता है। वृद्धि साहू के साथ उसकी दोस्ती है। तीन साल पहले एक युवती के अपहरण और अश्लील वीडियो बनाने के केस में वह जेल भी जा चुकी है। इस हत्याकांड में दर्जन भर से अधिक बदमाशों के शामिल होने की आशंका है।