मास्टर्स लीग सेमीफाइनल : रायपुर में आज सचिन-वॉटसन की टीम भिड़ेगी

क्षेत्रीय खेल

छत्‍तीसगढ़ : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स टीम का सामना शेन वॉटसन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम से होगा। वहीं, 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को होगा।

आज के सेमीफाइनल मैच को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। स्टेडियम पहुंचने के लिए आसान रास्तों का रूटमैप जारी किया गया है। साथ ही, दर्शकों को अपने पास के हिसाब से गाड़ी पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं। रायपुर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री दोपहर 3 बजे से रात 1 बजे तक प्रतिबंधित की गई है। ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

13 मार्च: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स बनाम इंडिया मास्टर्स

14 मार्च: श्रीलंका मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स

16 मार्च: फाइनल मुकाबला