छत्तीसगढ़ : दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में आने वाले दिनों में टी-20, रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू, विजय हजारे, विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच हो सकेंगे। वजह- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) स्टेडियम को 33 साल की लीज पर ले रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच खेलने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से चर्चा की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था। जल्द ही जिला प्रशासन और बीसीसीआई मैच को लेकर अनुबंध करेंगे। बता दें कि बोर्ड पूरे स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अपने एस्पर्ट्स से तैयार कराएगा।
वैसे स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार है। इसे और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र में दूसरे खेल बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, स्वीमिंग को प्रमोट करने की तैयारी है। बता दें कि दुर्ग स्टेडियम के विकसित होने के बाद यह स्टेडियम रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाद ये प्रदेश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा।
दुर्ग में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टेडियम ही नहीं बल्कि अगले छह महीने में आईटी पार्क का काम भी शुरू हो जाएगा। इस आईटी पार्क में 100 से ज्यादा आईटी कंपनियां कारोबार करेंगी। आईटी पार्क के बनने से छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही दुर्ग में नालंदा परिसर का भी निर्माण किया जाएगा। इसमें 500 से ज्यादा छात्रों को एक साथ फ्री कोचिंग की सुविधा मिलेगी।