छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में उपायुक्त माया वारियर गिरफ्तार, ED ने 7 दिन की रिमांड पर लिया

क्षेत्रीय

डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली गिरफ्तारी माया वारियर की है। माया को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सात दिन यानी 23 अक्टूबर तक उन्‍हें ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। माया कोरबा में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त के पद पर थीं। वह अभी मंत्रालय में उपायुक्‍त हैं। रिमांड अवधि में माया से घोटाले से संबंधित सवाल और इससे जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम पूछे जाएंगे। मंगलवार को ईडी की टीम ने माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वारियर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व कलेक्‍टर रहीं रानू साहू की करीबी मानी जाती रही है।