दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव होना है चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पूरे नगम मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से महेश खिंची उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी ने किशन लाल को मैदान में उतारा है.ये मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि बीजेपी के 114 पार्षद हैं, आम आदमी पार्टी के 127 पार्षद हैं और कांग्रेस के आठ पार्षद हैं. ऐसे में मुकाबला बहुत ही नज़दीकी होने की उम्मीद है. पिछली बार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में काफ़ी हंगामा हुआ था.
मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए निगम में वोटिंग शुरू। pic.twitter.com/HOpl2p9Fj9
— Mohit Bakshi B+ (@mohitbakshi88) November 14, 2024
मेयर चुनाव में एमसीडी के सदस्यों की संख्या 249 है. जब कि दिल्ली में पार्षदों की सांख्या 250 होती है. लेकिन बीजेपी की पार्षद कमलजीत शेहरावत सांसद बन गईं, इसलिए एक सीट खाली है. पार्षदों के साथ ही चुनाव में 14 विधायक, दिल्ली के लोकसभा के सातों सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद भी हिस्सा लेंगे.
बीजेपी ने मेयर के चुनाव के लिए पार्षद और पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर सत्या शर्मा को फिर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है. दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में भी उनको ही यह जिम्मेदारी दी गई थी. इस बार भी वह चुनाव प्रक्रिया की देखरेख का जिम्मा संभालने जा रही हैं. मेयर पद के लिए देवनगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद महेश खिंची का मुकाबला शकूरपुर से बीजेपी के पार्षद किशन लाल से होने जा रहा है. डिप्टी सीएम के चुनाव में अमन विहार से ‘आप’ के पार्षद रविंदर भारद्वाज के सामने सादतपुर से बीजेपी की नीता बिष्ट हैं. बीजेपी के पास बहुमत नहीं होने के बाद भी उसने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं.