किचन में सब्जी बनाते समय अचानक हार्टअटैक आने से एमबीए छात्र की मौत हो गई। मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक भोपाल के टीआईटी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक, रीवा निवासी विवेक सोनी (22) अयोध्या नगर क्षेत्र में दोस्तों के साथ रहता था। रात 8 बजे वह फ्लैट में दोस्तों के साथ सब्जी बना रहा था। तभी उसने दोस्तों से सीने में दर्द की बात कही, और किचन में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। विवेक को तुरंत पटेल नगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।