पेरिस पैरालिंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM ने सभी पैरालिंपियन को प्रधानमंत्री आवास पर भी बुलाया। यहां प्रधानमंत्री ने बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों के अनुभव जाने। वे ‘कैप पहनाना चाहते हो, तो मैं यहां बैठ जाता हूं…’ यह कहकर जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के सामने जमीन पर बैठ गए पीएम। कहा- अब लग रहा है न तुम बड़े हो। पेरिस में 4 दिन पहले 8 सितंबर को समाप्त हुए गेम्स में भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित 29 मेडल जीते। भारत पहली बार पैरा-गेम्स की मेडल टैली के टॉप-20 में शामिल रहा, भारत 18वें नंबर पर रहा। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद तीरंदाजी में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हरविंदर सिंह ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना तीर गिफ्ट कर दिया, जिसका इस्तेमाल पैरालंपिक में किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बहुत प्रेरित किया और उन्होंने हमारी टीम को बधाई दी।’
टेबल टेनिस की पैरालिंपिक खिलाड़ी सोनल पटेल ने कहा, ‘मैं इस बार मेडल नहीं जीत सकी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर अगली बार मेडल जीतने का मोटिवेशन मिला है।’
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी। माननीय प्रधानमंत्री जी का यह अंदाज देश के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाला एवं उनका यह सम्मान भाव और स्नेह सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। pic.twitter.com/t5jtjop5s5
— Durgesh Narayan S/o Brija Prasad Yadav (@DurgeshBrija) September 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार से बातचीत की और उनके कोच से पेरिस पैरालंपिक में उनकी यात्रा के बारे में सुना। pic.twitter.com/hsQfqbUZWR
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 13, 2024