रिलायंस, डिज्नी की मीडिया संपत्तियों का विलय पूरा, बना 70,352 करोड़ रुपये का संयुक्त उद्यम

व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी का विलय पूरा हो गया है। दोनों कंपनियों ने अपनी मीडिया संपत्तियों का विलय करके 70,352 करोड़ रुपये की विशाल ज्‍वाइंट वेंचर कंपनी बनाई है। इस डील में रिलायंस ने 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नीता अंबानी इस नए उद्यम की कर्ताधर्ता होंगी। द‍िग्‍गज उद्योगपत‍ि मुकेश अंबानी की पत्‍नी बतौर चेयरपर्सन कंपनी का कामकाज देखेंगी। संयुक्त उद्यम का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे। केविन वाज सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि ज्‍वाइंट डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे। संजोग गुप्ता ज्‍वाइंट स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। साथ मिलकर वे उद्योग में नए मानक स्थापित करेंगे।

इस डील की घोषणा पिछले साल नवंबर में हुई थी और अब जाकर यह पूरी हुई है। इस संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 16.34%, वायकॉम 18 के पास 46.82% और डिज्‍नी के पास 36.84% हिस्सेदारी होगी। 100 से ज्‍यादा टीवी चैनल, 30,000 घंटे से ज्‍यादा की मनोरंजन सामग्री और पांच करोड़ से ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंच के साथ यह उद्यम मनोरंजन जगत में तहलका मचाने को तैयार है। इस डील के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘इस संयुक्त उद्यम के गठन के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है।’ आगे कहा, ‘हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध और भारतीय उपभोक्ताओं की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमत पर बेजोड़ सामग्री विकल्प सुनिश्चित करेगी। मैं संयुक्त उद्यम के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।’इस नए उद्यम के गठन से दर्शकों को कई तरह के मनोरंजन विकल्प मिलेंगे। जियोसिनेमा और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अब इस डील के बाद और भी बेहतरीन कंटेंट देखने को मिलेगा। क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों के प्रसारण अधिकार भी इसी उद्यम के पास होंगे।