मेरठ : कटर से काटा गला, बोरे में भरकर बेड के बॉक्स में ठूस दी लाशें…

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश मेरठ के एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्या से मेरठ दहल उठा. मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. खुद एडीजी घटना की खुलासे के लिए पुलिस टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अभी तक पुलिस को ना तो हत्यारों का कोई सुराग लगा है और ना ही हत्या की वजह पता चल सकी है घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाके की हैं, जहां पर मोईन और उसकी पत्नी आसमा अपनी तीन बच्चियों के साथ एक किराए के मकान में रहते थे. मोइन और उसका परिवार दो दिन से गायब था. अचानक गुरुवार को उसका भाई सलीम उनके घर पहुंचा। उसने घर के बाहर ताला लगा हुआ देखा. आसपास के लोगों की मौजूदगी में ताला खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए. मोईन के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. वहीं उसकी पत्नी आसमा को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बेड के अंदर ठूसा हुआ था. तीन बच्चियों की लाश भी बेड के अंदर मिली, जिन्हें कपड़ों के अंदर दबाया गया था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. खुद एडीजी मेरठ जोन और कमिश्नर मेरठ भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम मौके पर तलब कर ली गई. पुलिस अधिकारियों की माने तो सभी के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया है और गला काटा गया है, जिससे उनकी मौत हो गई. लेकिन बड़ी बात यह है कि घनी आबादी क्षेत्र में एक ही घर में पांच लोगों की हत्या और किसी को कानों कान खबर नहीं लगी. फैमिली मर्डर मिस्ट्री में सबसे बड़ा सवाल यह है हत्या कि वारदात को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे. क्योंकि पांच लोगों की हत्या किसी एक व्यक्ति द्वारा कर पाना मुश्किल लगता है. पूरे परिवार को मौत की नींद सुला देने की आखिरकार वजह क्या थी? क्या कोई पारिवारिक रंजिश या फिर कुछ और? इसके अलावा पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, जिसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगाई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस ने शक के आधार पर परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि इन्वेस्टीगेशन के दौरान ही हत्या की राज की परतें खुलेंगी.