दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की बैठक में लिये गये अहम निर्णय : अध्यक्ष लोकेश कावडिया

छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम से प्रदाय ऋण व उनके प्रकरणों की समीक्षा कर ऋण वसूली अभियान चलाया जायेगा : लोकेश कावड़िया

एक्ट इंडिया न्यूज ने जब आमजन से मत जानना चाहा तो आमजन का कहना है कि निः सक्तजन आयोग को मिला प्रथम सशक्त अध्यक्ष जो मृत पड़े निगम को करेगा पुनः जीवित

रायपुर/दिव्यांगजनों के वित्तीय पुनर्वास हेतु संचालित छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की नवनियुक्त संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई जिसमें दिव्यांगजनों के हित में अहम निर्णय लिए गए बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री कावड़िया ने निगम की दिव्यांगजनों के जन-कल्याणकारी योजनाओं के विषय के संबंध में संचालक मण्डल को अवगत कराया तथा विभिन्न महत्वपूर्ण नीतिगत, वित्तीय विषयों तथा निगम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु व्यवहारिक कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया

संचालक मण्डल द्वारा निगम की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर दिव्यांगजनों द्वारा लिये गये ऋण को समय-सीमा में भुगतानकिये जाने पर चिन्ता व्यक्त की तथा निर्णय लिया कि दिव्यांगजनों के ऋण प्रकरणों की जिलेवार, राशिवार एवं ऋण वसूली की समीक्षा कर ऋण वसूली हेतु विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से ऋण वसूली का अभियान चलाया जाए ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक निगम की योजनाओं को पहुंचाया जा सके

छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम से प्रदाय ऋणउनके प्रकरणों की समीक्षा कर ऋण वसूली अभियान चलाया जायेगा : लोकेश कावड़िया

निगम को राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम से समय-सीमा में ऋणपटाये जाने के फलस्वरूप गैर-निष्पादित परिसम्पत्ति घोषित किया गया थालोकेश कावड़िया के विशेष अनुरोध पर छत्तीसगढ़ शासन ने सशर्त राशि रू. 24.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है, इस राशि को तत्काल राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली को समय सीमा में राशि वापस करने का निर्णय लिया गया, ताकि राष्ट्रीय निगम से राशि प्राप्त कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा सके

दिव्यांगजनों की उद्यमिता विकास एवं उनकी रूचि के अनुरूप कौशल विकास हेतु निगम के प्रावधानों के अंतर्गत शीघ्र ही आत्मनिर्भर दिव्यांगजन संस्थान तथा विक्रय हेतु पूर्ण कालिक दुकान की परियोजना को प्रारंभ करने का सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। इस संबंध में शासन को वित्तीय प्रावधान भेजने हेतु निर्णय लिया गया।

लोकेश कावड़िया द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि निगम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा राष्ट्रीय स्तर पर निगम की छवि को पुनःस्थापित करने के लिए दिनांक 19.12.2025 से 23.12.2025 तक श्रवण बाधित दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय स्तर पर कौशल उन्नय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें 1100 से अधिक दिव्यांगजन सम्मिलित होगे इस हेतु विशेषज्ञ संस्थान महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन से समन्वय स्थापित किया जा रहा है

दिव्यांगजनों के प्रकरणों को आधार से लिंक करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के समन्वय से निगम से लाभान्वित दिव्यांगजनों का के.वाई.सी. भी अद्यतन किया जायेगा ताकि दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके

अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी दिव्यांगजनों, उनके संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि निगम की योजनाओं का वास्तविक लाभ दिव्यांगजनों को मिले इस हेतु अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की अलग पहचान बन सके

इस बैठक में निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स लोकेश कावड़िया, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम, प्रदीप टंडन, सुरेश कांकरिया. श्रीमती जानकी गुप्ता , श्रीमती आरती त्रिवेदी, प्रमोद जैन, कम्पनी सेक्रेटरी की टीम, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट एवं निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *