मेघालय के मंत्री बोले-राजा-सोनम का परिवार माफी मांगे, मेघालय को बदनाम किया

इंदौर के राजा की मौत के बाद मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा, ‘हम राजा और सोनम रघुवंशी के परिवारों से माफी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने मेघालय और इसके लोगों की छवि को धूमिल किया है। अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।’ वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम मेघालय पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने सात दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई की और जांच पूरी की. इस बीच, मेघालय पुलिस राजा की हत्या के आरोपी सोनम को हिरासत में लेकर पटना से शिलॉन्ग भेजने वाली है. अभी पुलिस टीम पटना एयरपोर्ट पर मौजूद है और शाम को कोलकाता, फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचेगी. वहीं, इंदौर में भी क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस की टीम आरोपी विशाल के घर तलाश जारी है, ताकि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच हो सके.
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और शुरुआत में दोनों परिवार बहुत खुश थे. लेकिन शादी के सिर्फ पांच दिन बाद ही सब कुछ बदल गया. 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे और 23 मई को परिवार से आखिरी बार बात की. 2 जून को राजा का शव मिला. पुलिस के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल की गई छोटी कुल्हाड़ी गुवाहाटी से ऑनलाइन मंगवाई गई थी. सोनम के पास उन आरोपियों के नंबर थे, जो लगातार उसकी लोकेशन भी ट्रैक कर रहे थे.
हत्या की योजना बड़ी चालाकी से बनाई गई थी. 23 मई को सोनम ने राजा को फोटोशूट के बहाने पहाड़ी कोरसा इलाके में ले जाया. वहां रास्ते में तीन आरोपियों से मुलाकात हुई, जिन्होंने हिंदी में बातचीत की और फिर सभी साथ चल दिए. सोनम ने अचानक चिल्लाकर कहा कि राजा को मार दो. हत्या के बाद सोनम फोन तोड़कर वाराणसी चली गई. वहां उसने एक ढाबे से अपने भाई को सूचना दी, जिससे पुलिस को पता चला और सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.