पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी व पूर्व उपभोक्ता परिषद के सदस्य ने की आत्महत्या

क्षेत्रीय

अंबिकापुर के कारोबारी एवं छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य सुरेश अग्रवाल ने सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नगर के सेठ बसंत लाल गली निवासी सुरेश अग्रवाल (64 वर्ष) के पुत्र मुकेश गोयल से मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को 7 बजे जब वह सो कर उठा तो मां दयावती ने पिता के दिखाई नहीं देने की बात कही, तब मुकेश ने आसपास खोजबीन की तो घर के नीचे तल के एक कमरे में पंखा लगाने वाले हुक में साड़ी के सहारे पिता को लटके पाया।

मुकेश ने तुरंत आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी, उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी।