यात्रियों को बड़ी सुविधा ! रायपुर से अभनपुर दौड़ेगी मेमू ट्रेन, किराया 10 रुपए

क्षेत्रीय

शहर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि रायपुर से अभनपुर के बीच जल्द ही नई मेमू ट्रेन दौड़ेगी। मेमू ट्रेन सुबह और शाम दो फेरे लगाएगी। रेलवे ने रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन का किराया 10 रुपए रखा है। इससे यात्रियों को 35 रुपए की बचत होगी। यह ट्रेन रायपुर, मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री होकर अभनपुर जायेगी. रेलवे ने इस लाइन पर 250-250 मीटर के लंबा रेल पैच बिछाया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। मंदिरहसौद से दो किमी दूर नवा रायपुर की ओर अटल नगर रेलवे स्टेशन बन रहा है। रायपुर जंक्शन से मंदिरहसौद तक जाकर ट्रेन नवा रायपुर की तरफ टर्न होगी और वहां से अभनपुर तक जाएगी। रायपुर से अभनपुर की दूरी ट्रेन से जाने पर 22 किमी की होगी। कार से जाने पर यह दूरी 29 किमी है।