रेलवे बोर्ड और मंत्रालय के आदेश के मुताबिक रायपुर सिविल स्टेशन से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन का संचालन मंजूर किया है। डायरेक्टर कोचिंग संजय आर नीलम के आदेशानुसार यह ट्रेन रायपुर से 9बजे छूटकर नवा रायपुर के सीबीडी होकर 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। इसके स्टापेज आरवी ब्लाक हट, मंदिर हसौद ,उद्योग नगर, सीबीडी,मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर होंगे।नीलम ने कहा है कि ट्रेन उद्घाटन की डेट की सूचना जल्द दी जाएगी।
