दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में से एक और फेसबुक एवं व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग गुरुवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं. मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के मौके पर जामनगर आए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने वाली है. इस समय गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का तीन दिन का प्रोग्राम चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी वाइफ के साथ जामनगर पहुंचे हैं एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी का फूल मालाओं और ट्रेडिशनल डांस परफॉर्मेंस से स्वागत किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी वीरेन मरचेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से इस साल शादी करने वाले हैं. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में आने वाले गेस्ट अनंत और राधिका के वेडिंग सेलिब्रेशन में भी बुलाए जा सकते हैं.
इससे पहले पॉप स्टार रिहाना, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अमेरिकन सिंगर जे ब्राउन तीन दिन के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. गुजरात के जामनगर में आयोजित इस फंक्शन में देश और दुनिया के कई दिग्गज भाग ले रहे हैं.
अनंत अंबानी की #prewedding सेरेमनी में पहुंचे फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, पत्नी भी साथ आई नज़र. #AnantRadhikaWedding #AnantAmbani pic.twitter.com/z6hbXHcmhK
— News18 India (@News18India) February 29, 2024