आसमान में उड़ रहा था MIG 29, अचानक आई तकनीकी खराबी तो पायलट कूदा, और फिर…

राष्ट्रीय

गोवा के समंदर में मिग-29K के क्रैश होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक नियमित उड़ान के दौरान मिग-29K में तकनीकी खराबी के संकेत मिले. जिसके बाद पायलट ने विमान से कूद कर अपनी जान बचाई. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है.