छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में साइंस कालेज मैदान में आज से सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ हो गया है। पांच व छह अक्टूबर का आयोजित इस आयोजन में अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भीष्म टी-90 टैंक सहित अन्य आर्टिलरी का भी प्रदर्शन होगा। वहीं सेना के जांबाज सिपाही पैरा जंपिंग, मोटरसाइकिल स्टंट और घुड़सवारी में करतब दिखाएंगे। पैराड्रोपिंग भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आयाेजन से पहले सैनिकों ने इसके लिए शुक्रवार को जमकर पूर्वाभ्यास किया। साइंस कॉलेज मैदान में आज और कल होने वाले भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह शुरू हो चुकी है। जिसमें भीष्म टी-90 टैंक, बीएमपी, एल-70, जेएडयू-23, स्ट्रेला और लोरोस शामिल हुए। साइंस कॉलेज मैदान में सैनिको द्वारा खुखरी डांस और मिलेट्री बैंड का भी प्रदर्शन होगा