खनन माफियाओं ने किया सिपाहियों पर जानलेवा हमला, पुलिस की गाड़ी पर चलाया बुलडोजर

राष्ट्रीय

हरियाणा के नूंह में बीते साल जुलाई महीने में खनन माफियाओं द्वारा डंपर से कुचलकर तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मौत के घाट उतारा गया था. बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. देर शाम पुन्हाना खंड के गांव हथनगांव में निरीक्षण करने गई डायल 112 ईआरवी पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस द्वारा जब खनन माफियाओं को रोका गया तो आरोपियों ने उनकी वैन के ऊपर ही बुलडोजर चला दिया.

खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर किए जानलेवा हमले के दौरान पुलिस कर्मचारियों को जान बचाना भारी पड़ गया. इस हमले में पुलिस कर्मचारी तो बच गए लेकिन वैन क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से अवैध खनन में लगी एक जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर और दो ट्रॉली को कब्जे में लेकर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इआरवी 477 (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) गश्त पर मौजूद थी. देर शाम करीब 8 बजे कर्मचारियों को सूचना प्राप्त हुई कि गांव हथनगांव में अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्हें देख आरोपी जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों को लेकर भागने लगे. आरोपियों को भागता देख पुलिस ने अपनी गाड़ी से रास्ता रोकने की कोशिश की. लेकिन जेसीबी चालक ने मशीन से गाड़ी के ऊपर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई

गाड़ी पर हुए इस हमले में तीन पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल पुलिस ने शाहिद, वाजिद, खन्नू, यासीन, जमशेद, नसीम, कमरुद्दीन और जमशेद निवासी हथनगांव के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तार से बाहर हैं. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए है.