रायपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 1 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जहां वे रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बहुउपयोगी मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय पत्रिका “एसआरयू वर्ल्ड” का भी विमोचन करेंगे.
बता दें कि इस मोबाइल एप के उपयोग से विद्यार्थी और शिक्षक विश्वविद्यालय संबंधित सारे कार्य मोबाइल से ही कर सकेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय पत्रिका “एसआरयू वर्ल्ड” का भी विमोचन करेंगे।अनुराग ठाकुर शाम 4:40 से 6:30 तक आईआईएम में Y20 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । फिर रात 8:35 पर रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।