छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अमर्यादित बयान दिया है। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आबकारी मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दो बार बस्तर आकर गए। यहां आकर वे क्या किए… बाथरूम… यहां की मिट्टी को बेकार किए…। उनके लिए झोपड़ी बनाए, मंच बनाए, स्वागत किए…। देश के लोकतंत्र में प्रधानमंत्री राजा है… राजा है…। लोगों को उनसे उम्मीद थी कि वे बस्तर की जनता को कुछ देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बस्तर दो बार आए।
क्या कर के गए।
वो यहाँ पेशाब करने आए थे।
यहाँ की मिट्टी को बर्बाद करने आए थे।छत्तीसगढ़ सरकार में उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ऐसा कहा है।
बीजेपी कह रही है यदि मंत्री जी अनपढ़ हैं तो गांधी परिवार के लिए ऐसी भाषा क्यों नहीं बोलते। pic.twitter.com/8MTyYKfwoV— Gyanendra Tiwari (ABP News) (@gyanendrat1) April 22, 2022
भूपेश बघेल सरकार के आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि मोदी दंतेवाड़ा और बीजापुर आ रहे थे, तब उस समय लोगों ने सोचा राजा आ रहा है। यहां के लोगों को सुविधा देंगे, सिंचाई के लिए पानी देंगे, लोगों को नौकरी देंगे। उन्होंने एक चपरासी की नौकरी भी नहीं दी। बस्तर के आकांक्षी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर लखमा ने कहा कि इनका तो चलता नहीं है। ये आ रहे हैं खाली खाकर और घूमकर जाएंगे। दाल-भात खाएंगे और जाएंगे। ये बस्तर में केवल पिकनिक मनाने आए हैं।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मोदी के सामने, अमित शाह के सामने इनकी (छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्रियों) कुछ नहीं चलती है, जिसकी चलनी थी वो खुद आए और कुछ नहीं दिए तो ये क्या देंगे। मैं इसकी निंदा करता हूं…। दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले के चिंतलनार पहुंचे थे। सड़क निर्माण का उन्होंने उद्घाटन किया। इस बीच कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम पर अमर्यादित बयान दिया।