छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान किया। सूरजपुर जिले के बीरपुर की रहने वाली मंत्री राजवाड़े अपने पैतृक गांव में वोट डालने के लिए पति के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचीं। मंत्री जब केंद्र में पहुंची तो मतदाताओं की कतार लगी थी। मंत्री लक्ष्मी महिलाओं की कतार में और उनके पति ठाकुर राजवाड़े पुरुषों के कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। अपनी बारी आने पर मंत्री ने मतदान किया तथा गांववालों से भी शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
CG Panchayat Election | पंचायत चुनाव में बाइक से अपने गांव वीरपुर वोट डालने पहुंचीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े#CGPanchayat #PanchayatElection #LaxmiRajwade #CGElection #VistaarNews @LaxmiRajwade21 pic.twitter.com/L9hnimXYAg
— Vistaar News (@VistaarNews) February 17, 2025
माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने शासकीय प्राथमिक शाला, बीरपुर में सपरिवार मतदान किया। @LaxmiRajwade21 #फिर_खिलाबो_कमल pic.twitter.com/0F8ZGF5JeD
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 17, 2025