पति के साथ बाइक पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचीं मंत्री, सूरजपुर में लाइन में लगकर लक्ष्मी ने डाला वोट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान किया। सूरजपुर जिले के बीरपुर की रहने वाली मंत्री राजवाड़े अपने पैतृक गांव में वोट डालने के लिए पति के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचीं। मंत्री जब केंद्र में पहुंची तो मतदाताओं की कतार लगी थी। मंत्री लक्ष्मी महिलाओं की कतार में और उनके पति ठाकुर राजवाड़े पुरुषों के कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। अपनी बारी आने पर मंत्री ने मतदान किया तथा गांववालों से भी शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।