सरगुजा : विधायक और कलेक्टर ने मांदर को दी थाप, नर्तक दलों के साथ थिरकती रहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी जननायक, धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुडक़र संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बिरसा मुंडा द्वारा निभाई गईं ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया। इस दौरान पीएम ने बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े थीं। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला, जब विधायक प्रबोध मिंज व कलेक्टर विलास भोसकर ने मांदर को थाप दी तथा लोक नृत्य दलों के साथ मंत्री ने कदम से कदम मिलाया।

इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा असमिया लोक नृत्य बिहू सहित छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महिलाओं संग थिरकतीं नजर आईं। उन्होंने लोक नृत्य दलों के साथ डांस किया।