मंत्री ने महिलाओं को धमकाया.. Video बोले-ज्यादा हेकड़ी मत दिखाओ…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान में विष्णु देव साय की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री का ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो और किसी का नहीं बल्कि प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का है। इस वायरल वीडियो में मंत्री देवांगन महिलाओं से कह रहे हैं। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…। मंत्री लखनलाल देवांगन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहे है कि उन्हें कुछ आंदोलनकारी महिलाएं घेरकर सवाल कर रही हैं और थोड़ी देर में मंत्री देवांगन को खिन्न होकर यह वीडियो में यह कहते हुए देखा-सुना जा रहा है – हम शांति से बात कर रहे हैं, प्रशासन आप लोगों का सहयोग कर रहा है। ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो पुलिस बुलवाकर फेंकवा दूंगा…।

बताते हैं कि मंत्री करीब दो घंटे तक वहीं घिरे रहे और लोग वीडियो बनाते रहे। इसी दौरान दो घंटे से ज्यादा घिरे रहने के बाद मंत्री देवांगन खिन्न हो गए और उन्होंने आंदोलनकारी महिलाओं को घुड़की दे डाली। इसका वीडियो कई मोबाइल फोन से बना है और फैल रहा है। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने महिलाओं के साथ मंत्री के इस बर्ताव पर सवाल उठाए हैं।