मिनोचा कॉलोनीवालों ने 51 परिवारों का रास्ता रोका, गार्डन तक में प्रवेश रोका

क्षेत्रीय

बिलासपुर शहर की सबसे पॉश कालोनियों में शुमार उस्लापुर रोड की मिनोचा कॉलोनी में 3 दिनों से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मिनोचा कॉलोनीवालों ने शिवम एनक्लेव के मेन गेट को ही बंद कर दिया है। वहीं कॉलोनी के उद्यान में भी शिवम एनक्लेव के लोगों का प्रवेश बंद करने की सूचना चस्पा कर दी है।

आवागमन बंद करने से परेशान लोगों ने नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत से इसकी लिखित शिकायत की है। बता दें कि शिवम एनक्लेव का निर्माण हाल ही में हुआ है और वहां 51 फ्लैट हैं। वहीं मिनोचा कॉलोनी का निर्माण 1980 में हुआ है। वहां 70 लोगों के बंगले हैं।

झगड़े की जड़ बिल्डर, लोग फंसे

मिनोचा कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एवं पूर्व मेयर राजेश पांडे का आरोप है कि शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने 48 फ्लैट का नक्शा पास करवाकर 51 फ्लैट बना डाले। शुरू में मटेरियल डंप करने के नाम पर मिनोचा कॉलोनी से रास्ता लिया। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी के रास्ते से अभी भी अटल आवास के लोग आते-जाते हैं, कोई रोक नहीं है, लेकिन शिवम एनक्लेव के बिल्डर ने यह कहकर रास्ता लिया कि यह इमरजेंसी गेट रहेगा।

51 में से 10 फ्लैट में ही ओनर रहते हैं। शेष स्टूडेंट्स व अन्य लोगों को किराए पर दे दिए गए हैं, जिनके रात बिरात आवागमन से कॉलोनी के लोगों को परेशानियां हो रही हैं। राजेश पांडेय ने दावा किया कि शांतिपूर्ण ढंग से समस्या का समाधान ढूंढ लिया जाएगा।

निस्तारी रास्ते के सहारे कॉलोनी बनी, अब रास्ता बंद

शिवम एनक्लेव के अनिल कुमार सोनी, बालकृष्ण आडवानी और प्रशांत मोकाशे ने निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत में बताया कि कॉलोनी का सारा निर्माण मिनोचा कॉलोनी के निस्तारी रास्ते से किया गया। अब जबकि 51 परिवार कॉलोनी में रहने लगे अचानक उनका रास्ता बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं उनके उद्यान में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। कॉलोनी का निर्माण नगर निगम, टाउन कंट्री प्लानिंग और रेरा के अनुमोदन से किया गया।

जोन कमिश्नर बोले- रास्ता खुलवाया जाएगा

जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने कहा कि मिनोचा कॉलोनी के लोगों ने शिवम एनक्लेव के गेट के सामने प्रीकास्ट दीवार खड़ी कर दी है। ऐसी शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है। मिनोचा कॉलोनी के लोगों से बात की जाएगी। रास्ता नहीं खोला, तो लोगों के आवागमन के लिए प्रीकास्ट दीवार हटा दी जाएगी।