गुढ़ियारी थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा द्वारा अपनी टीम के साथ थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान गोंदवारा स्थित अण्डरब्रिज के नीचे एक दोपहिया वाहन में तीन लड़के सवार होकर जा रहे थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। चेकिंग टीम द्वारा लड़कों को रोककर पूछताछ करने पर एक लड़के ने अपना नाम शुभम वर्मा निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया तथा दो लड़के अपचारी बालक है। चेकिंग टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास एक नग कट्टा एवं दो नग बटनदार धारदार चाकू रखा होना पाया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा एवं चाकू लेकर घूमना बताया गया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक नग कट्टा, दो नग बटनदार धारदार चाकू तथा घटना से संबंधित एक एक्टिवा वाहन जप्त कर तीनों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 233/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी/अपचारियों द्वारा कट्टा को बिहार से लाना बताया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी गुढ़ियारी, सउनि. राकेश तिवारी, प्र.आर. दीपक बारिक, आर. गौरीशंकर साहू तथा संतोष सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।