समता कालोनी के कैफे में नाबालिग से रेप

क्षेत्रीय

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बदमाश युवक ने नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर रेप किया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की को समता कॉलोनी के एक कैफे में ले गया और शराब पिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता चंगोराभाठा की 14 वर्षीय नाबालिग बताई जा रही है। युवक के इस अपराध में कैफे संचालक भी शामिल बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी उरला का रहने वाला है, उसने इंस्टाग्राम से दोस्ती कर चंगोराभाठा निवासी 14 साल की नाबालिग को समता कालोनी के वसाखी कैफ़े में बुलाया था, जहां आरोपी ने शराब पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप के बाद कैफे संचालक के भरोसे लड़की को छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकला। कैफे संचालक ने पीड़िता के कहने पर उसे वीआईपी रोड पर ले जाकर छोड़ दिया, जहां से पीड़िता के परिजन अपने घर ले गए। मामला आजाद चौक थाने में दर्ज हुआ है।

आजाद चौक TI के मुताबिक नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। नाबालिग के मुताबिक, आरोपी समता कॉलनी के कैफे वसाबी में ले जाकर दुष्कर्म किया। कैफे संचालक से पुलिस ने पूछताछ की है।

समता कॉलनी जैसे पॉश इलाके के कैफे में दुष्कर्म की सूचना फैलते ही स्थानीय लोग सकते में आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि, समता कॉलनी जैसी जगह पर दुष्कर्म होना कल्पना से बाहर है। वहीं कैफे संचालक के खिलाफ रहवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है, कैफे में लंबे समय से हुक्का, शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों के संचालित होने की सूचना मिलती आई है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।