छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी-निर्देशक मिर्जा मसूद का निधन, कला और पत्रकारिता जगत में शोक

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के मशहूर रंग निर्देशक और आकाशवाणी में वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्ज़ा मसूद का निधन हो गया। रात 3 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। मिर्जा मसूद लंबे समय से बीमार थे। परिवार के लोगों के साथ इंदौर में रह रहे थे। 82 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। उनके निधन की खबर से कला जगत और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उन्होंने आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में अपना लम्बा करियर बिताया और रंगमंच के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन बिताया। कई नाटक लिखे और उनका निर्देशन भी किया. छत्तीसगढ़ राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान सहित दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी) में भी विशेष सम्मान प्राप्त मिर्जा मसूद 80 साल की उम्र पार करने के बाद भी वे थिएटर के लिए समर्पित रहे। कई नाटक लिखे और उनका निर्देशन भी किया।