बेमेतरा के विधायक पर बदमाशों ने फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, बाल-बाल बचे…मचा हड़कंप

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में उपद्रवियों ने भाजपा विधायक दीपेश साहू पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी. इस हमले में वे बाल-बाल बच गए. यह पेट्रोल शराब की बोतल में भरा गया था. जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त विधायक साहू गुरु घासी दास जयंती के कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे हुए थे. यह कार्यक्रम चार भांठा गांव में आयोजित किया गया था. इस हमले में एक शख्स के सिर पर गंभीर चोट आई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है 23 दिसंबर को बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर स्थित चार भांठा गांव गए थे. यहां वे गुरु घासी दास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सुबह 10 से 11 बजे के बीच मंच पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चल ही रहा था कि बगल से किसी अंजान उपद्रवियों ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू पर फेंकी. लेकिन, बदमाशों का निशाना चूक गया. इस जानलेवा हमले में विधायक तो बच गए, लेकिन, पेट्रोल से भरी बोतल साउंड ऑपरेटर के सिर में जा लगी. बोतल लगते ही वह गिर गया. इस हमले में उसे गंभीर चोट आई. इसके बाद युवक को लहूलुहान हालत में डॉक्टर के पास ले जाया गया. यहां उसका उपचार जारी है. आयोजनकर्ता ने कहा कि इस तरह की घटना हमारे गांव में पहली बार हुआ है. इस घटना से समाज में गलत संदेश चला गया. हमने कई तरह के कार्यक्रम किए लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं हुआ. हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस उस आरोपी को पकड़े और उस पर कड़ी कार्रवाई करे. हम भविष्य में विशेष ध्यान रखेंगे कि इस तरह की घटना फिर न हो.