मेरठ में लापता 30 फिट लंबा अजगर के लिए लगाए गए गुमशुदगी के पोस्टर, ढूंढ़ने वाले को मिलेगा इनाम

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं मेरठ में एक विशाल अजगर के लापता होने पर सूचना देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है. इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है पोस्टरों में अजगर की पूरी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि अजगर की लंबाई लगभग 30 फीट है और उसका रंग गेरुआ है. जो भी व्यक्ति इस अजगर के बारे में जानकारी देगा, उसे 1100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली घर के पीछे एक नाला है, जहां इस विशाल अजगर को देखा गया था. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इसकी तस्वीरें भी ली हैं. बताया जा रहा है कि अजगर ने वहां एक सुरंग बना रखी है और अक्सर खुले में घूमता रहता है. यह अजगर अचानक नजरों से ओझल हो गया, जिसके बाद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग को सूचना दी गई.