ऑस्कर्स की रेस से बाहर ‘लापता लेडीज’, आमिर खान बोले- ‘ये अंत नहीं शुरुआत है’

मनोरंजन

फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने आज बुधवार सुबह यह ऐलान किया। फिल्म की टीम ने इस पर रिएक्शन दिया है। बयान में उन्होंने कहा- लापता लेडीज इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई। यह हमारे लिए निराशाजनक है। लेकिन, हमें इस जर्नी के दौरान आप सभी का समर्थन और भरोसा मिला है, इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम आमिर खान प्रोडक्शन्स, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शन्स की तरफ से एकेडमी के मेंबर्स और FFI (फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया) ज्यूरी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया। दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों के साथ इस सम्मानजनक प्रक्रिया में शामिल होना अपने आप में गर्व की बात है। हम उन 15 फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं, जिन्होंने शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है, और उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए यह अंत नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का एक और कदम है। हम वादा करते हैं कि हम और भी दमदार कहानियां दुनिया के सामने लाने की कोशिश करेंगे। ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी।

फिल्म लापता लेडीज को फॉरेन कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को ऑस्कर 2025 में इसे भेजने का ऐलान किया था। इसको किरण राव ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई गई थी।