बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया जा रहा है। इस मौके पर रायपुर के ‘मिथुन-कृष्णा’ बेहद खुश हैं। एक्टर को अवॉर्ड मिलने का सेलिब्रेशन रायपुर में एक ऑटो वाले ने किसी त्योहार की तरह किया है। ये है रायपुर के कृष्णा नायक जिनको मिथुन कृष्णा के नाम से भी लोग जानते हैं। ये भगवान से ज्यादा एक्टर मिथुन की पूजा करते हैं। कृष्णा 20 सालों से मिथुन की तरह कपड़े पहनते हैं, डांस करते हैं।
