मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 40 शिवसेना विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस का जवाब दिया है. जबकि 14 शिवसेना (UBT) विधायकों ने निर्धारित सात दिनों के समय में नोटिस का जवाब नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों में उद्धव के नेतृत्व वाले विधायक अपना जवाब सौंप देंगे l
शिवसेना मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधानमंडल सचिव जीतेंद्र भोले ने सभी 54 विधायकों को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मई में अपने आदेश में कहा था कि विधायकों की अयोग्यता का मुद्दा स्पीकर तय करेंगे. जिन 40 विधायकों ने अपने जवाब सौंपे हैं, वे सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सेना से हैं, जबकि सेना (यूबीटी) के 14 विधायकों ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है l
विधानमंडल सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, अयोग्यता की कार्यवाही राज्य विधानमंडल के चालू मानसून सत्र के बाद ही शुरू होगी. अगस्त की शुरुआत में सत्र समाप्त हो जाएगा, उससे पहले सत्र चलने के दौरान विधायकों की सुनवाई करना संभव नहीं होगा l