नागपुर में मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने अमेजन ऑफिस में तोड़फोड़ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यकर्ता अमेजन पर पाकिस्तान के झंडे बेचे जाने को लेकर नाराज थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि वो ऑनलाइन पाकिस्तानी झंडे बेच रहे हैं। साथ ही 24 घंटे के अंदर घर भी पहुंचा रहे हैं। इसके बाद वे नारेबाजी करते हुए बैद्यनाथ चौक स्थित अमेजन ऑफिस में घुसे और अंदर रखी कुर्सियां और टेबल तोड़ दीं।
ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।