बदल जाएगी मोबाइल दुनिया ! इसरो LVM-3 से लॉन्च करेगा BlueBird-6, स्पेस से सीधा मिलेगा नेटवर्क

अमेरिका की एक कंपनी AST SpaceMobile द्वारा बनाया गया यह सैटेलाइट दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम तैयार करने वाला है, जिससे बिना किसी टॉवर के मोबाइल फोन में सीधा स्पेस से ही सेलुलर नेटवर्क मिल पाएगा. इसरो दिसंबर में एक ऐसा मिशन को अंजाम देने वाला है. जो मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में बहुत ही जबरदस्त बदलाव ला सकता है. LVM-3 रॉकेट से उड़ान भरने वाला BlueBird-6 सैटेलाइट आम मोबाइल फोन पर भी स्पेस से इंटरनेट और नेटवर्क उपलब्ध कराने में मदद करेगा. बता दें कि यह सैटेलाइट Space Based Cellular Broadband Network बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसे कोई भी सामान्य स्मार्टफोन कैच कर पाएगा.

LVM-3 एक तीन स्टेज वाला हेवी लिफ्ट रॉकेट है, जो लगभग 8,000 किलो तक का पेलोड लो-अर्थ ऑर्बिट में ले जाने की योग्यता रखता है. इसी रॉकेट से Chandrayaan-2, Chandrayaan-3 और OneWeb के कई सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है.

BlueBird-6 कंपनी के पहले बनाए गए सैटेलाइट्स की तुलना में करीब 10 गुना ज्यादा डेटा क्षमता रखता है. यह लगभग 223 वर्ग मीटर आकार वाले बड़े एंटीना से लैस है. कंपनी आने वाले समय में कुल 45 से 60 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. बता दें कि इससे दुनिया के कई हिस्सों में लगातार मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराया जा सकेगा.

इस मिशन को 15 दिसंबर 2025 को श्रीहरिकोटा में मौजूद सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि सैटेलाइट भारत पहुंच चुका है और रॉकेट के साथ इसे जोड़ने का प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. सभी टेस्ट पूरे होने के बाद इसे लॉन्च पैड पर ले जाया जाएगा. हालांकि मौसम और तकनीकी तैयारियों के आधार पर लॉन्च का समय तय किया जाना बाकि है.

अगर मिशन सफल रहा तो BlueBird-6 अमेरिका और चुनिंदा देशों में लगातार सेलुलर ब्रॉडबैंड कवरेज उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकता है. यह तकनीक आने वाले समय में उन इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकती है जहां मोबाइल टॉवर लगाना बहुत ही मुश्किल होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *