बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच गई है इस यात्रा में किसी शख्स ने बाबा पर मोबाइल फेंक कर मार दिया, जोकि बाबा के गाल पर जाकर लग गया. इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको, हमें मोबाइल मिल गया है बाबा यात्रा में अपने भक्तों के साथ पैदल चल रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. वो माइक से भक्तों और साथ में चल रहे समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, “फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है. हमको मिल गया है.”
धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का आज छठा दिन है. उनकी बागेश्वर धाम से ओरछा तक इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे हैं. जिन रास्तों से ये यात्रा गुजर रही है वहां फूलों के साथ पदयात्रा का स्वागत किया जा रहा है 21 नवंबर से शुरू हुई बाबा की इस यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और द ग्रेट खली भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा कई नेताओं ने भी उनकी इस यात्रा को समर्थन दिया है, जिनमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी विधायक राजेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने इस यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है. उन्होंने नारा दिया- जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई. अपने भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा कहते हैं कि सभी पदयात्रियों का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो, आपस में एकता रहे, कोई भेदभाव न हो.
पं. धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फोन फेंककर किसी व्यक्ति ने किया हमला, वीडियो वायरल….!!
झांसी जनपद में बाबा बागेश्वर की पद यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री पर हुआ हमला… पं. धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर लगा मोबाइल.#DhirendraKrishnaShastri #bageshwardham #jhansi pic.twitter.com/FlSWib3A4W
— Shivang Timori (@shivangtimori) November 26, 2024