अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग ! भीड़ ने युवक को चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला…

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में देर रात चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को पब्लिक ने जमकर पीटा. बाद में युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए सपा के कार्यकर्ता व AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) के छात्र व स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. उन्होंने युवक की मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते और प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. शांति-व्यवस्था के लिए भारी फोर्स की तैनाती की गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, सीओ, सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. अधिकारी काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे. फिलहाल, पुलिस ने घटना से संबंधित दो लोगों को हिरासत में लिया है व मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है गांधी पार्क थाना क्षेत्र के मामू-भांजा की गली रंगरेजान में रात को भीड़ ने औरंगजेब नामक एक युवक को पकड़ लिया था. इस दौरान भीड़ ने इलाके में चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. युवक औरंगजेब को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब इसकी घटना की जानकारी मिली तो वह अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. AMU के छात्र भी वहां जमा हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए. वह प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे रहे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मॉब लिंचिंग का आरोप लगाकर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है व अन्य लोगों पर वीडियो के आधार पर जांच कर एक्शन लेने की बात कह रही है