मोदी सरकार का गन्ना किसानों को तोहफा, MSP 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान

राष्ट्रीय

गन्ना किसानों को केंद्र ने आज 28 जून यानी आज बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गन्ने पर एमएसपी 10 रुपये प्रतिक्विंटल बढ़ा दी गई है कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) पहले ही सरकार को इसकी सिफारिश कर चुका था. अब कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार ने इसपर मंजूरी भी दे दी है l

सरकार द्वारा बढ़ाई गई MSP नए गन्ना सत्र से लागू होगी. इस सत्र की शुरुआत एक अक्टूबर 2023 से होगी, जो 30 सितंबर 2024 तक होगा. साल 2021 में गन्ने की MSP में 5 रुपये की वृद्धि कर 290 रुपये कर दिया गया है. 2022 में इसमें 15 रुपये का इजाफा करके 305 रुपये किया गया था. अब 10 रुपये की बढ़ोतरी से नए सत्र में गन्ने की MSP 315 रुपये हो जाएगी l