महाकुंभ में माला बेचने पहुंची नीली आँखों वाली सुंदर लड़की मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली बताई जा रही है. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जब उनसे बात करने की कोशिश की गई, तो वह बात करने से बचती हुई नजर आईं. मोनालिसा जैकेट से चेहरा ढ़ंककर घूम रही हैं. उनका कहना है कि लोग उनकी फोटो खींच रहे हैं, उन्हें डर लग रहा है.
एक कहावत है सुंदरता किसी को गुलाम नहीं होती है
सुंदर ऊपर वाला बनाता है फिल्टर लगाने से कुछ नहीं होता है
प्रयागराज के महाकुंभ में मालाए बेचने आई लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल कुछ लोग सोनाक्षी सिन्हा की तरह बता रहे है
लड़की का नाम मोनालिसा है
यह इंदौर की रहने वाली है… pic.twitter.com/gLoFOSUb2I— Voice Of Gurjar (@Gurjarekta968) January 16, 2025