आज सावन का चौथा सोमवार है। वैसे तो सावन का पूरा महीना भगवान शिव की साधना के लिए शुभ माना जाता है। लेकिन इस महीने में आने वाले प्रत्येक सोमवार का अपना विशेष महत्व है। सुबह से ही प्रदेश के शिवालयों में भक्तों की भीड़ है। जलेश्वरधाम में डिप्टी CM शर्मा ने की पूजा. रायपुर के महादेवघाट स्थित हटकेश्वरनाथ का फूलों से श्रृंगार किया गया है। रायपुर के प्राचीन हट्टकेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगार किया गया है।
