अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सोमवार (22 जनवरी) को शेयर बाजार बंद रहेगा. सोमवार को शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से कहा गया है कि 22 जनवरी यानी सोमावर को स्टॉक मार्केट बंद रहेगा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी कहा कि मनी मार्केट 22 जनवरी को बंद रहेंगे.
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह निर्धारित है. इस वजह से 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे. सोमवार को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी. 22 जनवरी यानी सोमावार को शेयर बाजार बंद रहेगा, सोमवार को NCDX पूरा दिन बंद रहेगा और MCX शाम 5 बजे खुलेगा.