अक्सर जानवरों और इंसानों के बीच अंगूठा रिश्ता आपने देखा होगा। बेजुबान जानवरों कि कई बार ऐसी हरकतें सामने आती हैं, जो हर किसी को भावुक कर देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर, एक रोते हुए आदमी को सोफे पर बैठ कर सांत्वना देता हुआ नजर आ रहा है।
इस वीडियो की शुरुआत में एक बंदर के पास एक बेहद भावुक आदमी आकर बैठता है। वीडियो में यह आदमी रोता हुआ नजर आ रहा है, शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है। वहीं बगल में एक सोफा रखा हुआ है, जिस पर एक बंदर बैठा हुआ है। यह बंदर पालतू नजर आ रहा है जिसे बड़ी ठाट बाट से रखा गया है। यह बंदर शर्ट पैंट पहनकर बड़ी गंभीरता से बैठा हुआ है
452- Ağlayan arkadaşını dizine yatırıp teselli eden maymun pic.twitter.com/gezl0NKX8g
— ibo keser (@lbokeser) July 30, 2022
तभी अचानक से, आदमी ऐसा अभिनय करने लगता है जैसे वह बहुत कठिनाई में है और उसके सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जैसे ही वह बंदर के आगे आंसू बहाने का नाटक करता है, बंदर को एहसास होता है कि उसे भावनात्मक समर्थन की जरूरत है। फिर क्या था वह उस आदमी को इशारा करता है कि वह उसके गोद में अपना सिर रखें। बंदर के इशारा करते ही आदमी सोफे पर लेट जाता है और अपना सिर बंदर की गोद में रख देता है।
ऐसा करते ही बंदर उसके सिर पर अपना हाथ फेरते हुए उसे थपकी देने लगता है। ऐसा लगता है मानो बंदर उसे उसके दुख से बाहर निकालने में मदद कर रहा हो।इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया गया। अब तक इस वीडियो को 3.3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, वही इस वीडियो पर 44 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।