मुंबई में मानसून ने मचाई आफत, अब तक हुई 10 लोगों की मौत

राष्ट्रीय

मुंबई: बारिश न हो तो जीने के लिए कहां से आए दाना-पानी? बारिश हो तो भयंकर होती है जानमाल का हानि. जिंदगी इधर भी तूफानी, उधर भी पानी-पानी. मुंबई में मानसून की बरसात ने भयंकर उत्पात मचाया है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, यह बीएमसी का आंकड़ा सामने आया है. बुधवार को हुई बारिश में कहीं इमारत गिरी, कहीं पेड़ गिरे, जगह-जगह पानी भरा, ट्रैफिक स्लो हुआ. जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी मुंबई और इसके आस-पास के इलाके के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था बाद में ऑरेंज अलर्ट बताया गया. लेकिन फिलहाल मुंबई और इसके आसपास में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को खास बारिश नहीं हुई है. लेकिन अब तक हुई बरसात में बीएमसी की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जो 10 लोगों की मौत हुई है उनमें से पेड़ गिरने से भायखला में 1, मालाड में 1, गोरेगांव में 1 शख्स की मौत हुई है. इमारत गिरने से घाटकोपर और विलेपार्ले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. नाले सफाई के दौरान गोवंडी में 2 और कांदिवली में 1 शख्स की मौत हो चुकी है.