हरियाणा के फतेहाबाद जिले में हुडा सेक्टर में पुराना पशु मेला ग्राउंड में आज 10 से ज्यादा गौवंश मृत हालत में पड़े मिले। इलाके में दुर्गंध फैलने पर लोगों ने बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के लोगों को सूचना दी। पुलिस को भी मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गौ-संवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लोगों ने पुलिस को बताया
पुलिस को दी शिकायत में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता अशोक नगर निवासी रवि आहूजा ने बताया कि उन्हें और उनके साथी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संदीप टांटिया एडवोकेट, गौपुत्र सेना के सदस्य विकास कुमार को किसी ने फोन करके सूचना दी कि पुराना मेला ग्राउंड में 10 से ज्यादा गौवंश क्षत विक्षत हालत में पड़े हैं।
बहुत गंदी और तेज दुर्गंध आ रही है। गौवंश के मृत शरीरों में कीड़े भी पड़ चुके हैं। वे मौके पर पहुंचे तो जांच में पाया कि कुछ गौवंश की मौत आज ही हुई है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि इन गौवंश को कौन यहां छोड़ गया। गौवंश के टैग भी पास ही पड़े मिले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।