UKPSC JE Recruitment 2023: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से जेई के कुल 1097 खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूकेपीएससी जेई भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवारों को 03 नवंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख उचित समय पर अधिसूचित की जाएगी. हालांकि आयोग जल्द ही भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी ले सकेंगे.
आयोग द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘उत्तराखंड शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंजीनियरिंग की शाखाओं के लिए कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023′ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.’
कौन कर सकता है आवेदन?
आमतौर पर जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित ट्रेड या ब्रांच में इंजीनियरिंग डिप्लोमा मांगा जाता है. वहीं आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.