24 से अधिक अवैध दुकानों को भी किया सीज, कब्जेधारियों से बीएसपी ने 389 आवास और 65.11 एकड़ जमीन खाली कराई

क्षेत्रीय

बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा इस्पात नगरी भिलाई में अवैध कब्जे को मुक्त करवाने कार्रवाई की गई। विभाग ने दो वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान अब तक कुल 65.11 एकड़ की संयंत्र की भूमि और 389 आवासों को खाली कराया है। वर्ष 2022-23 में नगर सेवाएं विभाग ने संपदा विभाग और संपदा न्यायालय के सहयोग से प्रवर्तन अनुभाग ने 31.61 एकड़ भूमि में कुल 289 संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर संपदा विभाग और मेंटेनेंस आफिस को सुपुर्द किया है। इसमें संयंत्र की भूमि के 76 प्रकरण और 40 डिक्री पारित आवास शामिल हैं।

वर्तमान वित्त वर्ष में भी नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जा मुक्ति का अभियान पूरी गति से जारी रखा है। 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक संयंत्र के अधिकार सीमा की कुल 100 आवासों को मुक्त कराया गया है। इसमें संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री पारित 37 आवास के प्रकरण शामिल है। साथ ही संपदा न्यायालय द्वारा 3 डिक्री पारित भूमि के प्रकरण भी रिक्त कराए गए है।

संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा कुशल नेतृत्व, सुनियोजित और व्यवस्थित कार्रवाई से 17 महीनों में सात अवैध स्क्रैप फैक्ट्रियां, मिराज सिनेमा, चोपड़ा पेट्रोल पम्प, शिवपारा में अवैध कालोनी, मरोदा में 24 से अधिक अवैध दुकानें, बीएसपी के पुराने प्रिंटिंग प्रेस की भूमि, सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू की 22 अवैध अस्थाई व्यावसायिक शेड, सिविक सेंटर में रोड चौड़ीकरण के लिए 23 दुकानों को रिक्त करवाना और नंदिनी रोड़ में संयंत्र की भूमि में अवैध रूप से बनाए 3 फार्म हाउस जैसे प्रकरण शामिल है।