मध्यप्रदेश : मुरैना में सोमवार एक ट्रक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं 14 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर हुई है। दुर्घटना सुबह पांच बजे हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी। कुछ समय के लिए रोड पर जाम लगा दिया। मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली कांवड़ियों की सहायता के लिए जुलूस के पीछे चल रही थी। हादसे में सिहोनिया क्षेत्र के दो कांवड़ियों-भरत लाल शर्मा और रामनरेश शर्मा की मौत हो गई। वहीं 14 कांवडिये घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लगाए गए जाम को हटा दिया गया है। अतिरिक्त एसपी ने बताया कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी कांवड़िए, मुरैना के सिहोंनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रॉली में सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए कावंड़ियों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास किया। वह पुलिस के समझाने पर भी शांत नहीं हुए।
#BreakingNews : एमपी के मुरैना में सड़क हादसा, ट्रक ने कई कांवड़ियों को कुचला#MPNews #RoadAccident | @anchorjiya @Chandans_live pic.twitter.com/e3AYpTviMM
— Zee News (@ZeeNews) July 29, 2024