मध्यप्रदेश : मुरैना जिले के सबलगढ़ में सुबह करीब साढ़े 6 बजे टोंगा तालाब फूट गया। इसका पानी 4 गांवों- कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पासौन और देवपुर गांव में भर गया है। निचले इलाके के 20 गांवों में खतरे का अलर्ट जारी किया गया है 135 साल पुराने तालाब का पानी 4 गांवों में घुसा, SDERF की टीम अलर्ट पर सबलगढ़ का टोंगा तालाब 135 साल पुराना है। इससे करीब 25 गांवों में सिंचाई होती है।
