उत्तरप्रदेश : संभल में होली के त्यौहार के दिन जुमे की नमाज और चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका जायेगा. इस बात की जानकारी एएसपी ने दी.
एएसपी ने कहा कि संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन परंपरागत मार्ग से निकलता है, उन सभी मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ढका जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्दी ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. एएसपी के अनुसार चौपाई जुलूस के मार्ग में पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिनको ढकने का काम किया जाएगा. इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की गई है. इस फैसले पर दोनों ही पक्षों के लोगों ने सहमति जताई है संभल की शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है. हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने की इजाजत दे दी है. हालांकि, कोर्ट ने कमेटी को मस्जिद में केवल बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मस्जिद की बाहरी दीवार पर लाइटनिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन बिना किसी ढांचे को नुकसान पहुंचाए. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने ये आदेश दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले से मुस्लिम पक्ष यानी कि जामा मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली है. अब अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.